Hindi English
Login

IRCTC: क्रिसमस और न्यू ईयर पर घूमने का है प्लान तो मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे कल से चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें

क्रिसमस 2021 और नए साल 2022 के मौके पर अगर आप कहीं घूमने या घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे ने भीड़भाड़ को दूर करने के लिए कुछ विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 20 November 2021

क्रिसमस 2021 और नए साल 2022 के मौके पर अगर आप कहीं घूमने या घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे ने भीड़भाड़ को दूर करने के लिए कुछ विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. भारतीय रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों का संचालन 3 जनवरी तक किया जाएगा. यात्री अपने टिकट काउंटर से या आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

मध्य रेलवे ने दी जानकारी

इन ट्रेनों का संचालन मध्य रेलवे द्वारा किया जा रहा है. रेलवे की ओर से की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. आप 20 नवंबर यानी आज से अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.

यह ट्रेन 2 जनवरी तक चलेगी

ट्रेन संख्या 01596 - मडगांव जंक्शन - पनवेल स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 2 जनवरी 2022 तक मडगांव जंक्शन से संचालित होगी. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी. ट्रेन गोवा जंक्शन से 16:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:15 बजे पनवेल पहुंचेगी.

बदले में मिलेगी ये ट्रेन

ट्रेन संख्या 01595 - पनवेल - मडगांव जंक्शन विशेष ट्रेन 22 नवंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक संचालित की जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को संचालित की जाएगी. ट्रेन पनवेल से 06:05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18:45 बजे मडगांव पहुंचेगी.

जानिए ट्रेन कहां रुकेगी

रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस ट्रेन के स्टॉपेज करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलून, खेड़ हैं. , मानगाँव और रोहा स्टेशन। इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.