Hindi English
Login

Monsoon: दिल्ली की बारिश ने 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा

सितंबर के महीने में होने वाली बारिश को देखा जाए तो इस साल 11 सालों का रिकॉर्ड टूटेगा. गुरुवार को दिल्ली में तड़के से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 22 September 2021

2 दिन के बाद आज फिर दिल्ली में बारिश का मौसम हो चला है लोग इस बारिश के मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं. सितंबर के महीने में होने वाली बारिश को देखा जाए तो इस साल 11 सालों का रिकॉर्ड टूटेगा. गुरुवार को दिल्ली में तड़के से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं मौसम विभाग द्वारा पहले ही बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया था. दिल्ली के कई इलाकों में कहीं जोरदार बारिश हो रही है तो कहीं भी में बारिश हो रही है.

साउथ दिल्ली  की बात करें तो साउथ दिल्ली के कटवारिया सराय में जमकर बारिश हो रही है. अगर बारिश का दौर अगर इसी तरह जारी रहा तो जाम और वाटर लॉगिंग जैसी संभावना एक बार फिर बन जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश के साथ दिल्ली में जलभराव और ट्रैफिक को लेकर भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.