Story Content
आज ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव के नतीजे आ रहे है, जिसको लेकर फिलहाल मतगणना जारी है। ओवैसी और बीजेपी दोनों की पार्टियों पर इस वक्त सभी की निगाहें बनी हुई है। 1,112 उम्मीदवारों की किसम्त का आज फैसला होने वाला है। इस चुनाव की 15- सीटों पर 1,122 उम्मीदवार इस वक्त मैदान में है। लेकिन उनमें से 149 उम्मीदवार बीजेपी पार्टी से जुड़े हैं। 2016 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटे मिली थी लेकिन अब देखते हैं कि किस पार्टी का क्या हाल रहने वाला है। यहां देखिए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजे।
- 5:55 PM- 42 सीटों पर टीआरएस ने जीता हासिल की है।
- 4: 57 PM- 23 सीटों पर एआईएमआईएम जीतने में हुई कामयाब।
- 4: 18 PM- 20 सीटों पर एआईएमआईएम जीतने में सफल हुई है।
- 12: 59 PM- टीआरएस को पछाड़कर आगे निकली है बीजेपी।
- 12: 41 PM- टीआरएस और बीजेपी के बीच चुनाव के नतीजों में दिखी जबरदस्त टक्कर।
- 10: 45 AM- बीजेपी 88 सीटों पर चुनाव में निकल गई है आगे।
- 10:17 AM- बीजेपी 77 सीटों पर निकली है आगे। वहीं, 17 सीटों पर एआईएमआईएम आगे है।
- 9:33 AM - बीजेपी को 50 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है, एआईएमआईएम 1 सीट पर जीती है।
- 9:09 AM- इस वक्त शुरुआती रुझानों में 54 सीटों में से 31 सीटों पर बीजेपी आगे निकल रही है। वहीं, टीआरएस 17 और वहीं, एआईएमआईएम 6 सीटों से आगे दिखाई दे रही है।
- 8:08 AM- ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को लेकर काउंटिंग हुई शुरू।
- 9:33 AM- बीजेपी को मिली है 50 सीटों पर बढ़त, एआईएमआई 1 सीट पर जीती और 11 सीटों पर मिली बढ़त।
- 9: 59 AM- वहीं, अभी 10 बजे तक 74 सीटों पर बीजेपी आगे निकली है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.