Story Content
गोपालगंज में हुए सड़क हादसे के बाद जहां पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं हादसे को अंजाम देने वाले वाहनों की भी जांच में जुटी है. तीन लोगों की मौत से परिवार के लोगों में भी कोहराम मचा हुआ है.
क्या था मामला
गोपालगंज में हादसों का पहाड़ टूट पड़ा जिसमे कई जाने गई. जिले के लोगों के लिए मंगलवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा. अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, पांच लोग घायल हो गये. ये हादसे महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया, बहदुरा और कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास एनएच-27 NH-27 पर हुए. इन हादसों में मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया के पास शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे एक बाइक सवार तीन श्रद्धालुओं को पिकअप ने टक्कर मार दी. जिसमें सिरसिया मौजे निवासी रघुवंश सिंह के पुत्र चनेश्वर सिंह की मौत हो गयी, जबकि मृतक की बेटी और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों की मदद से लाया गया, जहां एक महिला की हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पाकर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. सिरिसिया पंचायत के पूर्व धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों सिरिसिया शिव मंदिर में जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में पहुंचे पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर ही चनेश्वर सिंह की मौत हो गयी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.