Story Content
ज्योतिषविद 'श्रीपति त्रिपाठी' ने 23 सितंबर, गुरुवार के लिए समस्त राशिफल विस्तारपूर्वक बताए हैं. पढ़ें अपना राशिफल और दिन को बनाएं और भी खास.
1. मेष राशिफल-
आज राशि स्वामी मंगल का खष्ठम व चन्द्रमा का द्वादश गोचर व्यवसाय के लिए अनुकूल है. मूंग का दान करें. जॉब में किसी विशेष कार्यों से सफलता मिलेगी. सफेद व लाल रंग शुभ है.
2. वृष राशिफल-
राशि स्वामी शुक्र का खष्ठम व चन्द्रमा का द्वादश गोचर शिक्षा को विस्तार देंगे. मंगल आपसे जमीन खरीदने का प्लान बनाएंगे. पीला व नारंगी रंग शुभ है. मूंग का दान करें. पिता का आशीर्वाद लें. मीडिया व बैंकिंग जॉब के करियर में प्रोग्रेस है.
3. मिथुन राशिफल -
बिजनेस में लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज नए लोगों से संबंध बन सकते हैं, जो आगे चलकर व्यापारिक लाभ भी प्रदान कर सकते हैं. आज अधिक बड़ी बातें न करें. इससे सामने वाले पर गलत प्रभाव पड़ सकता है और आज मिलने वाला लाभ प्रभावित हो सकता है.
4. कर्क राशिफल -
नियम और योजना से कार्य करने पर सफलता मिल सकती है. आज कार्य की अधिकता रहेगी. आज के दिन अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है. धन का व्यय हो सकता है, इस पर नियंत्रण करने की कोशिश करें. निवेश को लेकर जल्दबाजी न करें.
5. सिंह राशिफल
आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा. आज यदि आप किसी भूमि व भवन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए ही लाभदायक रहेगी. आज आपको ज्यादा खुले दिल से धन खर्च करने से बचना होगा, क्योंकि यदि आपने ऐसा किया, तो आपको धन की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. सायंकाल के समय आपके घर के अतिथि का आगमन हो सकता है, इसमें आपका कुछ दिन भी व्यय होगा.
6. कन्या राशिफल
आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा. आपको अपने व्यापार में नई योजनाओं को चलाने के लिए कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आप अपनी संतान के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और वह आपसे नाराजगी जता सकते हैं. यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो उसके कष्टों में आज बढ़ोतरी हो सकती है.
7. तुला राशिफल-
फिल्म, मीडिया व टीचिंग जॉब के करियर में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी तथा उच्चाधिकारियों से लाभ है. श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें. आसमानी व सफेद रंग शुभ है. उड़द का दान करें.
8. वृश्चिक राशिफल-
आज चन्द्रमा इसी राशि से खष्ठम व शुक्र द्वादश है. कफ जनित विकार संभावित है. जॉब में बड़ा लाभ हो सकता है. व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी. सफेद व लाल रंग शुभ है. चावल का दान करें.
9. धनु राशिफल - धन के मामले में आज हानि भी हो सकती है. ग्रहों की स्थिति आज आपको धन के मामले में सावधानी बरतने की सलाह दे रही हैं. आज भ्रम की स्थिति भी बन सकती है. बड़ी पूंजी का निवेश सोच समझ कर ही करें. नहीं तो हानि भी हो सकती है.
10. मकर राशिफल- आज धन के मामले में आपको अपनी प्रतिभा को साबित करना पड़ सकता है. आलस से दूर रहकर आज मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलने का प्रयास करें. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें.
11. कुंभ दैनिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए अधिक मेहनत भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आज आपको अधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप उसमें उत्तम लाभ पा पाएंगे, लेकिन मन के अनुकूल लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आज व्यस्तता के बीच भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे.
12. मीन दैनिक राशिफल
आज का दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नरम गरम रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. यदि लापरवाही की तो यह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है. सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है. छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.