Story Content
दिल्ली में हुए दंगों के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों को नोटिस भेजा है. इसमें पूछा गया है क्यों न इस मामले में पक्षकार के रूप में मुकदमा चलाया जाए. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसा ही एक नोटिस केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा को भी भेजा है. हाईकोर्ट ने सभी लोगों से 4 मार्च 2022 तक इसपर जवाब मांगा है.
राजनेताओं के खिलाफ FIR
बता दें दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी. इसमें दंगे भड़काने में कथित भूमिकाओं के लिए राजनेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था कि वे वही लोग हैं, जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, क्या वही लोग इस मामले में पक्षकार हैं? क्या हम वास्तव में उनकी बात सुने बिना उन्हें गिरफ्तार करने की आपकी याचिका पर आगे बढ़ सकते हैं?
53 लोगों की मौत
साल 2020 में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों को पूरे दो साल बीत चुके हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 23 फरवरी से 26 फरवरी 2020 तक दंगे हुए थे. इस दौरान 53 लोगों की मौत हुई थी. इन दंगों में 581 लोग घायल हुए थे. 24 और 25 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया था. इन दंगो के मामले में कुल 755 एफआईआर दर्ज की गई थीं. इनमें से कुछ मामलों पर हाईकोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है. कुछ आरोपियों को कोर्ट से जमानत भी मिल गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.