Hindi English
Login

यूपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश होने के वजह से शुक्रवार को सुबह भीषण हादसा हो गया. लखनऊ में भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 September 2022

यूपी की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. लखनऊ और उन्नाव में मूसलाधार बारिश होने की वजह से शुक्रवार को सुबह भीषण हादसा हो गया. लखनऊ में भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. दीवार गिरने से हुए हादसे को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान किया. 

ये हादसा लखनऊ कैंट के अंतर्गत दिलकुशा में हुआ. यहां दीवार गिरने से होने वाली मौतों में 3 पुरुष , 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. उधर, उन्नाव में भी एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां भी भारी बारिश के चलते एक घर की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 घायल है.

उन्नाव में छत गिरने से 3 की मौत

वहीं, यूपी के उन्नाव में भी भारी बारिश से कोहराम मचा है, जहां गुरुवार की देर रात घर की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो नाबालिग हैं. इस हादसे में एक घायल है. घायल की पहचान तीन बच्चों की मां के रूप में हुई है. जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके ऊम्र क्रमश: 4 साल, 6 और  20साल हैं.


सीएम ने राहत राशि का किया ऐलान

लखनऊ हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. डीएम और पुलिस को घटना पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया हैं. हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को आपात राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने का भी निर्देश दिया है. साथ ही इस घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिया.

राजधानी के स्कूलों में छुट्टी 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल और बुंदेलखंड इलाके में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. हालात को देखते हुए दफ्तरों की भी छुट्टी कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.