Hindi English
Login

Gujarat: खुले में नॉनवेज बेचने की पाबंदी, फैसले पर उठ रहे कई सवाल

अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग कमिटी ने ये नया नियम निकाला है कि शहर में खुली जगहों पर नॉनवेज फूड आइटम नहीं बेचे जाएंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 17 November 2021

गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने सड़क किनारे मांसाहारी खाद्य स्टालों के कारण आंखों में खुजली की सूचना देने वाले लोगों पर चल रहे विवाद के बीच मंगलवार से सार्वजनिक सड़कों के किनारे स्टालों पर मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

 यह भी पढ़ें:   Lala Lajpat Rai Death Anniversary: वीर सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्‍यतिथि आज, इन वरिष्ठ नेताओं ने किया नमन

अहमदाबाद नगर निगम की नगर योजना समिति ने फैसला किया है, "सार्वजनिक सड़कों और स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में मांसाहारी सामान बेचने वाले स्टालों की अनुमति नहीं दी जाएगी. निष्पादन कल से शुरू होगा," वरिष्ठ शहर योजना अधिकारी देवांग दानी ने एक समाचार एजेंसी को बताया.


उन्होंने कहा कि शहर के लोग सार्वजनिक सड़कों के किनारे इसकी बिक्री की शिकायत कर रहे थे और समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.