Story Content
बल्लबगढ: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता की है, फरीदाबाद और बल्लबगढ विधानसभा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बड़ी सौगात दी है, लमसम 107.7 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यो को मंजूरी, शहर में जल्दी ही शुरू होंगे औधोगिक एरिया में आरएमसी से बनने वाली सड़को के कार्य, इस खास मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया और कहा जल्द चमकेंगी बल्लबगढ विधानसभा के सेक्टर 24 सेक्टर 25 की सड़कें बल्लबगढ से एनआईटी को जोड़ने वाली सड़कें और डीएलएफ 32 सेक्टर की सड़के भी जगमगा उठेंगी.
यह खबर औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्युकि फरीदाबाद औद्योगिक सेक्टर-24,सेक्टर 25 और डीएलएफ इंडस्ट्रियल सेक्टर 32 में 119 करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट, सड़क,सीवर व ड्रेनेज के काम होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. एक नेता के संरक्षण में तीन साल पहले ब्रिज गोपाल कंस्ट्रेक्शन कंपनी को इन कार्यों के लिए 41.05 करोड़ रुपये ज्यादा के टेंडर जारी कर दिए थे. बाद में सीएम मनोहर लाल के हस्तक्षेप से यह टेंडर रोका गया. अब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नीरज शर्मा के प्रयासों से ये कार्य सही लागत पर होंगे
Comments
Add a Comment:
No comments available.