Story Content
Haryana Violence: आईएसआईएस की मैगजीन 'वॉयस ऑफ खुरासान' में लिखे लेख में नूंह हिंसा और ज्ञानवापी मुद्दे का जिक्र करते हुए बदला लेने की बात कही गई है. मैगजीन में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भ्रष्ट बताया गया है. उन पर एकतरफा फैसले लेने का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि वे लगातार मुसलमानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस मैगजीन के जरिए आतंकी संगठन ने भारत के मुसलमानों को जिहाद के नाम पर भड़काने की कोशिश की है.
बिट्टू बजरंगी का जिक्र
मैगजीन के कवर पेज पर बुलडोजर चला दिया गया है. पिछले दिनों नूंह में हिंसा के आरोपियों के घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था. वहीं मैगजीन में मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी का जिक्र किया गया है और कहा गया है कि इन लोगों ने जानबूझकर भड़काऊ वीडियो बनाए ताकि स्थिति को हिंसक बनाया जा सके. मैगजीन में केंद्र सरकार पर भारत के मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया गया है. मैगजीन में कई पहलुओं का जिक्र किया गया है, जिसे लेकर अब राजनीति गरमा गई है.
मुस्लिम समुदाय की ओर से पथराव
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जुलूस निकाल रहे थे. आरोप है कि यात्रा में मोनू मानेसर के शामिल होने की आशंका के चलते मुस्लिम समुदाय की ओर से पथराव किया गया, जिसके बाद हिंदू समुदाय की ओर से भी पथराव हुआ, जिसके बाद स्थिति इतनी हिंसक हो गई कि लोग जान से मारने पर उतारू हो गए. अन्य। हालात इतने भयावह हो गए कि हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.