Hindi English
Login

Haryana Violence: नूंह में हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी, 22 FIR, 104 लोग गिरफ्तार, राजस्थान से यूपी तक अलर्ट

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद राजस्थान के भरतपुर और यूपी के भी कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 02 August 2023

Nuh Communal Clash latest news: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद से अभी भी  तनाव की स्थिति बनी हुई है. नूंह कर्फ्यू जारी है. उपद्रव को देखते हुए धारा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. आज भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. पुलिस ने अभी तक 104  लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. 

अब यूपी में अलर्ट 

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. नूंह पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की है. हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के भरतपुर के बाद अब अलवर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. 

गुरुग्राम में भी भड़की हिंसा 

नूंह के हिंसा का असर गुरुग्राम में भी देखने को मिली. पलवल में भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से अधिक झोपड़ी में आग लगा दी गई. हालांकि राहत की बात है कि किसी को चोट नहीं आई. उधर, राजस्थान के भिवाड़ी में हाइवे पर भीड़ ने दो तीन दुकानों में तोड़फोड़ की. नूंह में सोमवार को 50 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. 

गुरुग्राम में स्थिति सामान्य: ACP 

वरुण दहिया ACP क्राइम, गुरुग्राम, ने समाचार एजेंसी को बताया कि, सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इंटरनेट भी चालू है. मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई कुछ जानकारी देना चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकता है.

बजरंग दल का आज दिल्ली में प्रदर्शन 

इस बीच खबर मिल रही है कि नूंह में हिंसा के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन बुलाया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली के ब्रम्हपुरी-घोंडा चौक, बदरपुर टोल प्लाजा और उत्तम नगर-द्वारका में विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

कैसी भड़की हिंसा

दरअसल नूंह में हिंदू संगठनों ने 31 जुलाई को ब्रजयात्रा निकाला था. प्रशानसन ने इस ब्रजयात्रा की इजाजत भी दी थी. लेकिन सोमवार को ब्रजयात्रा के दौरान इस पथराव हो गया. इसके बाद यात्रा में शामिल लोग भी पथराव करने लगे. देखेत ही देखते यह हिंसा में बदल गया.  सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. पुलिस की गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर दिया गया. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. एक मंदिर में सैकड़ो लोगों को बंधक बनाया गया. हालांकि पुलिस के दखल के बाद लोगों को सुरक्षित निकाला गया. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.