Hindi English
Login

एक साथ 3 सिलेंडर फटने से मची तबाही, चाय बनाते वक्त हुआ ये भयानक हादसा

हरियाणा के एक गांव में एक हादसा हुआ है जहां पर एक झुग्गी में चाय बनाते वक्त सिलेंडर फट गया। पूरे एरिया में आग लग गई। इसके चलते 6 झुग्गियों और खोखे तक आग की चपेट में आ गए।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 13 January 2023

हरियाणा के एक गांव में एक हादसा हुआ है जहां पर एक झुग्गी में चाय बनाते वक्त सिलेंडर फट गया। पूरे एरिया में आग लग गई। इसके चलते 6 झुग्गियों और खोखे तक आग की चपेट में आ गए। इस हादसे की वजह से बाकी झग्गियों में रखें 2 और सिलेंडर फट गए। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर आखिर में काबू पा लिया। ये पूरा मामला रेवाड़ी जिले के गांव करनावास का बताया जा रहा है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक करनावास के आसपास कई सारी झुग्गियां मौजूद है। उन झुग्गियों के अंदर पश्चिम बंगाल, यूपी और बिहार के कई सारे लोग रहते हैं। सुबह झग्गी में रहने वाला एक परिवार चाय बना रहा था। तभी अचानक से सिलेंडर फट गया। इसके चलते काफी बड़ा धमाका हुआ। आग आगे की तरफ फैलती गई। बाकी झुग्गियों में भी आग लग गई।

इस हादसे में पहले तो एक सिलेंडर फटा। उसके बाद एक खोखा और बाकी 6 झुग्गियां भी आग की चपेट में आ गई। झुग्गी औऱ खोखे में रखे 2 सिलेंडर फट गए और पूरे एरिया में अफर-तफरी मच गई। इस मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल गाड़ियां वहां पर पहुंची और काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग के बाद झुग्गी में से सामान निकालने का वक्त ही नहीं मिला। आग लगने के दौरान सारा सामन और झुग्गी के अंदर लोग भी मौजूद थे।

खोखा संचालक कुनाल व झुग्गी में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी सकिल उलहसन तथा सलीम ने बताया कि आग के बाद झुग्गी में से सामान निकालने का मौका ही नहीं मिला। आगजनी के वक्त काफी सारा सामान और झुग्गी के अंदर लोग भी थे। हालांकि किसी कोई चोट नहीं आई।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.