Story Content
इस वक्त जहां देश में कोरोना का जबरदस्त तरीके से कहर देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच भी महिलाओं के प्रति किस कदर अपराध बढ़ रहा है, उसकी एक भयानक झलक देखने को मिली है. दरअसल हरियाणा के पानीपत जिले में दरिंदगी की सारी हदें पार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. पत्नी ने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का एक ऐसा गंभीर आरोप लगाया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. हाथ और पैर से अपाहित पीड़िता ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के साथ-साथ उनके प्राइवेट पार्ट में नींबू, फिटकरी और शराब डालने के संगीन आरोप लगाए हैं.
पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ महिला थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. पीड़िता का कहना है कि इतना क्रूरता भरे व्यवहार के बाद भी पुलिस प्रशासन उनके पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.
इस मामले को लेकर डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने अपनी बात रखते हुए बताया कि महिला की शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि पीड़िता की 14 साल पहले पानीपत के एक गांव के रहने वाले अरुण नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी. इन दोनों के 2 बच्चे भी हैं.
पीड़िता ने बताया कि उनका पति शादी के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित करता आ रहा है. लेकिन, अब प्रताड़ना की सारी हदें पार हो चुकी है. पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.