Hindi English
Login

Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा पर मायावती ने खट्टर सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'हरियाणा में भी मणिपुर की तरह कानून व्यवस्था..'

Mayawati News: बसपा सुप्रीमों मायावती ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर बयान दिया है. उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 02 August 2023

Mayawati on Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद आस-पास के कई इलाकों में भी इसका असर देखने को मिला. अभी भी हिंसा ग्रस्त इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस हिंसा की घटना पर जमकर राजनीति भी शुरु हो गई है. शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा पर बसपा सुप्रीमों मायावती का बयान सामने आया है. मायावती ने हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार इस तरह की शोभा यात्रा को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो फिर वो ऐसे आयोजनों की अनुमति क्यों देती हैं? 

मायावती हरियाणा सरकार पर बोला हमला 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने मणिपुर और हरियाणा में भड़की हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 'राजनीतिक और संकीर्ण हितों की पूर्ति के लिए ऐसी चीजों की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.' बसपा सुप्रीमों ने कहा कि हरियाणा में हुई हिंसा और फिर इसका आसपास के इलाकों में फैल जाना इससे साबित होता है कि हरियाणा में भी मणिपुर की तरह कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. सरकार का खुफिया तंत्र निष्क्रिय है, जो चिंताजनक है.  

बसपा सरकार ने कानून-व्यवस्था दुरस्त की थी: मायावती 

बसपा सुप्रीमों ने कहा कि लोगों की जान-माल और मजहब की सुरक्षा करना सरकार का काम होता है. सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. जैसा कि बहुजन समाज पार्टी ने 4 बार करके दिखाया है. यूपी में जब हम चार बार सरकार में रहे तो हमने दिखाया कि कानून-व्यवस्था दुरुस्त की गई है. हरियाणा सरकार को प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिए प्रयास करने चाहिए. इसके लिए केंद्र सरकार को भी आगे आना चाहिए ताकि हालात न बिगड़ें.

मायावती ने लोगों से शांति की अपील की 

मायावती ने नूंह में हिंसा को लेकर दिल्ली और यूपी के कई हिस्सों में जारी किए अलर्ट को सही कदम बताया है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. जानकारी के लिए बता दें कि नूंह में हिंसा के बाद मेवात में सटे यूपी के कुछ जिलों में  सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी है. सीमावर्ती इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.