Hindi English
Login

हरभजन सिंह होंगे AAP के राज्यसभा उम्मीदवार, केजरीवाल ने लिया राज्यसभा भेजने का फैसला

टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह को जल्द ही राज्यसभा भेजा जा सकता है. पंजाब में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने इसके लिए पूरी तरह से मन बना लिया है, इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 17 March 2022

टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह को जल्द ही राज्यसभा भेजा जा सकता है. पंजाब में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने इसके लिए पूरी तरह से मन बना लिया है, इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. भारत के सीनियर गेंदबाज हरभजन सिंह ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसलिए वह भी अपनी जिंदगी में एक नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं. पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, इन सभी सीटों पर आप की खास नजर है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना के घटते केसों के बीच नई टेंशन लाया डेल्टाक्रॉन, जानिए इसके लक्षण

राजनीति में डेब्यू कर सकते हैं हरभजन सिंह

सीएम भगवंत मान पहले ही जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कर चुके हैं. हरभजन सिंह भी जालंधर के रहने वाले हैं और उन्हें इस विश्वविद्यालय की बागडोर मिलने की उम्मीद है. आप ने चुनाव के दौरान पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने का वादा किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए खेल विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की गई है. वैसे भगवंत मान और हरभजन सिंह के काफी करीबी बताए जाते हैं. पंजाब में आप पार्टी की इस सफलता के लिए हरभजन सिंह ने भी भगवंत मान को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आम आदमी पार्टी को बधाई, मेरे दोस्त हरभजन मान को भी बधाई.'

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.