Hindi English
Login

Gujarat CM Resigned: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन होगा अगला मुख्यमंत्री!

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 11 September 2021

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में विजय रूपाणी का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों दिया, यह अभी पता नहीं चल पाया है. रूपाणी के इस्तीफे से गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है. उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं.

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रूपाणी ने कहा, मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देने के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. मेरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में समग्र विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए गुजरात ने एक नए आयाम को छुआ है उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में मुझे योगदान करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अगला चुनाव बीजेपी पूरे जोश के साथ लड़ेगी और चुनाव में जीत भी दर्ज करेगी.

रूपाणी के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

रूपाणी के इस्तीफे के बाद इस बात की अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सूची में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल का नाम शामिल है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.