Story Content
Wrestler Protest:भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को बातचीत के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिर आमंत्रित किया है. खेल मंत्री ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार पहलवानों के साथ एक बार फिर बातचीत करना चाहती है.
सबकी सहमती के बाद ही सरकार की बात मानेंगे: साक्षी मलिक
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाए जाने पर समाचार एजेंसी ANI से टेलीफोनिक साक्षात्कार में पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे. जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम मानेंगे. ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना धरना समाप्त कर दें.
आज दिल्ली पहुंच सकते हैं पहलवान
इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से पहल के बाद पहलवानों ने 7 मई को बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक आपसी सहमती के आधार पर पहलवान तय करेंगे की सरकार के प्रस्ताव पर क्या करना है. इस समय सभी खिलाड़ी सोनीपत में हैं. उनके आज दिल्ली पहुंचने की संभावना है.
पहलवानों ने गृहमंत्री से भी की थी मुलाकात
गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात कर बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. अमित शाह ने पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के जांच करने का आश्वासन दिया था. अमित शाह ने कहा था कि पुलिस अपना काम कर रही है ऐसे में पुलिस को समय देना चाहिए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.