Story Content
यदि आपको बैंक में कोई जरूरी काम है, तो उसे आज ही निपटाने की कोशिश करें. क्योंकि रिजर्व बैंक के द्वारा अगले 6 दिनों में 4 दिनों के लिए सरकारी बैंक बंद रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने अगस्त 2021 के लिए बैंक की छुट्टियों की जो सूची बनाई थी. उसके मुताबिक देश भर में अगस्त के महीने में कुल 15 छुट्टियां थी जिसमें से अब 4 बच गई है. बची हुई चार छुट्टियां 28 से 31 अगस्त तक की, इन दिनों बैंक बंद रहेंगे.
वही आपको बता दें कि 28 अगस्त को इस महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी. वही 29 अगस्त को रविवार रहने की वजह से छुट्टी रहेगी. शनिवार और रविवार यह 2 दिनो तक पूरे देश के बैंक बंद रहते हैं. 30 अगस्त को जन्माष्टमी है जिसकी वजह से देश के अधिकतर शहरों में बैंक बंद रहेंगे. वैसे यह जरूरी नहीं है कि जन्माष्टमी वाले दिन आपके शहर में बैंक बंद रहे.
30 अगस्त किन शहरों में रहेगी छुट्टी
अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, चेन्नई, देहरादून, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक के बैंकों में जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. वहीं हैदराबाद में 31 तारीख को बैंको में जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.