Story Content
सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. पीली धातु की तस्करी का चलन हमेशा से रहा है. देश के अलग-अलग हवाईअड्डों और पड़ोसी देशों से लगी जमीनी सीमाओं पर चेकिंग के दौरान रोजाना सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं. तस्करी के लिए भी अनोखे तरीके देखे गए हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को बेंगलुरु के केम्पागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामने आया है.
#WATCH | Gold weighing 1.2 kg worth Rs 69.40 lakh seized from a slipper of a passenger who arrived from Bangkok in Bengaluru by IndiGo flight: Customs pic.twitter.com/4dBwb5Dhpv
— ANI (@ANI) March 15, 2023
सीमा शुल्क विभाग ने बैंकॉक से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार एक यात्री की चप्पल से करीब 1.2 किलो सोना जब्त किया है. इस सोने की कीमत बाजार भाव के हिसाब से करीब 69.40 लाख रुपए है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यात्री की चप्पलों की जांच की गई, जिसमें सोना पकड़ा गया है. हालांकि जिस तरह से इस सोने को छिपाया गया, वह बेहद हैरान करने वाला है. सोना जब्त कर यात्री को हिरासत में ले लिया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.