Story Content
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच सड़क पर खूब लड़ाई देखने को मिली. जब कुछ लोगों ने के छुड़ाने पर महिला नहीं मानी तो बीच सड़क पर महिला को पीटा गया.
Food Delivery boy who tried to intervene and pacify the matter, losses his cool after scolded by the girl, started beating the girl.
— Mohammad Suffian (@iamsuffian) March 31, 2022
Case registered against both parties#Odisha @aajtak @IndiaToday pic.twitter.com/DqINUglqH0
यह भी पढ़ें:वाराणसी पहुंचे नेपाल के पीएम देउबा, काशी में किया दर्शन पूजन
प्रेमी युगल के बीच झगड़ा
आपको बता दें कि, एक महिला इंदिरा गांधी पार्क से बाहर आने के दौरान अपने प्रेमी से झगड़ा करने लगी. देखते ही देखते लड़की अपने प्रेमी को इसे खूब गालियां देने लगी और पिटाई करने लगती है. इतना ही नहीं पत्थर से भी अपने प्रेमी पर वार किया. दोनों के बीच हो रहे इस लड़ाई झगड़े को देखकर काफी भीड़ भी जमा हो गई.
यह भी पढ़ें:इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, बने रहेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
डिलीवरी बॉय महिला को सड़क पर ही पिटा
मिली जानकारी के अनुसार, मामले को शांत करने के लिए एक डिलीवरी बॉय वहां पहुंचा. लेकिन झगड़ालू महिला उससे भी उलझ पड़ी. जिसके बाद डिलीवरी बॉय महिला को सड़क पर ही पीटने लगता है. सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.