Hindi English
Login

तीसरे से चौथे पर खिसके गौतम अडानी

अरबपतियों की लिस्ट में अभी हाल ही में गौतम अडानी का नाम टॉप 3 में शामिल हो गया था. लेकिन एक बार फिर गौतम अडानी तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर आ गए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 05 September 2022

अरबपतियों की लिस्ट में अभी हाल ही में गौतम अडानी का नाम टॉप 3 में शामिल हो गया था. लेकिन एक बार फिर गौतम अडानी तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर आ गए हैं.  बता दें कि गौतम अडानी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी बन गए थे.  इस मुकाम पर पहुंचने के बाद गौतम अडानी ज्यादा दिन नहीं टीक पाए.  फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट एक बार फिर से दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी से आगे निकल गए हैं. बर्नार्ड की संपत्ति  में और गौतम अडानी के संपत्ति के बीच में 10 अरब डॉलर का फासला है. गौतम अडानी भले ही तीसरे से चौथे स्थान पर आ गए हैं लेकिन जितनी तेजी से साल 2022 में उनकी नेटवर्थ में इजाफा हो रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही फिर से कोई नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. 

गौतम अडानी इस अवार्ड से होंगे सम्मानित  

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अड़ानी को दिल्ली में 7 सितम्बर को होने वाले इंडिया आइडियाज समिट में ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले गौतम अडानी पहले व्यक्ति नहीं हैं. इससे पहले भी इस अवार्ड से कई जानी मानी हस्तियों को  इस सम्मान से नवाजा जा चुका है. इस पुरस्कार को से सम्मानित होने वाले जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नास्डैक की प्रमुख एडेना फ्रीडमैन, फेडेक्स कॉरपोरेशन के प्रमुख फ्रेड स्मिथ और कोटक महिंन्द्रा के प्रमुख उदय कोटक जैसी जानी पहचानी हस्तियां इस लिस्ट में शामिल हैं. 

अभी हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भारतीय कारोबारी गौतम अडानी का नाम टॉप-3 से शामिल हुआ है. दुनिया में इस मुकाम को हासिल करने के बाद तीसरे सबसे धनाड्य व्यक्ति गौतम अडानी को अब ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से 7 सितम्बर को सम्मानित किया जाएगा. इसकी सूचना अमेरिका-भारत व्यापार परिषद ने दी है. जानकारी देते हुए अमेरिका-भारत व्यापार परिषद ने अपने बयान में कहा है कि, 'राजधानी नई दिल्ली में सात सितम्बर को होने वाले इंडिया आइडियाज समिट में गौतम अडानी को वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के आकड़ों के अनुसार, अडानी की कुल संपत्ति 143 बिलियन डॉलर हो गई है

तेजी से बड़ी अडानी की संपत्ति

गौरतलब है कि साल 2022 गौतम अडानी के लिए काफी लकी साबित हुआ. जब कोविड के दंश के बाद कई सारी कंपनीया घाटे में चली गईं थी. तब भी गौतम अडाना की नेटवर्थ काफी तेजी से बढ़ती रही. और बहुत कम समय में अडानी की आमदनी में काफी तेजी से वृद्धि हुई. दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली का दौर आने के बाद भी अडानी की दौलत निरंतर बढ़ी है. इस वर्ष जितनी तेजी से अडानी की संपत्ति बढ़ी है, कोई अन्य अरबपति उनके आस-पास नहीं ठहरता. इस साल अडानी की नेटवर्थ में 60 बिलियन डॉलर से ज्यादा की तेजी आई है. यह साल गौतम अडानी के लिए बिजनेस के मोर्चे पर काफी शानदार साबित हुए हैं. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.