Hindi English
Login

G20 Summit: तीन दिन दिल्ली बंद! जानिए जी-20 समिट के दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा?

G20 Summit 2023 in Delhi: इस बार G20 की मेजबानी करने का मौका इंडिया को मिला है, तो ऐसे में कोई भी मौका भारत सरकार नहीं छोड़ना चाहती, किसी भी तरह की हमसे चूक न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 31 August 2023

G20 Summit 2023: राजधानी दिल्ली में तीन दिन का लॉकडाउन लगने वाला है. लॉकडाउन का नाम सुनकर आप चौंक तो गए होंगे. लेकिन घबराईए मत, यह कोविड के समय लगने वाला लॉकडाउन नहीं है. दरअसल दिल्ली सरकार ने ये फैसला G-20 के मद्देनजर लिया है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने 08, 09 और 10 तारीख को पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया है. 

स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद 

इस दिन न कोई स्कूल, न कोई ऑफिस न कोई बैंक न  इंस्टिट्यूट और न ही कोई बाजार खोली जाएगी, क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में इस बार शिखर सम्मेलन जी 20 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत बड़े बड़े बिजनेसमैन दिल्ली आएंगे और देखेंगे कि आखिर इंडिया में उघोग को बढ़ाने के लिए क्या क्या संभावनाएं हैं, इससे न केवल देश में रोजगार बढ़ेगा बल्कि इससे इंडिया की पहचान और ज्यादा बढ़ेगी इंडिया का कद और भी ज्यादा ऊंचा होगा. 

कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति होंगे शामिल 

बता दें कि इस बार G20 की मेजबानी करने का मौका इंडिया को मिला है, तो ऐसे में कोई भी मौका भारत सरकार नहीं छोड़ना चाहती, किसी भी तरह की हमसे चूक न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इंडिया में अमेरिका, फ्रांस, पेरिस, केनाडा, जापान, इटली अलग अलग देशों से लोग आने वाले हैं और इन्हें ध्यान में रखते हुए 3 दिन तक दिल्ली बंद करने का फैसला लिया गया.

सड़कों पर जाम का करना पड़ सकता है सामना

7 सितंबर को रात 12 बजे से लेकर 10 तारीख की रात तक मथुरा रोड से वाहनों की एंट्री बंद होगी. रुट डायवर्जन का आपको सामना करना पड़ेगा, आपको लंबा ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस तीन दिन आप लोग अलर्ट रहें.

जी-20 समिट के दौरान क्या खुलेगा

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज  ने कहा कि G20 के दौरान सभी अस्पताल खुले रहेंगे. इमरजेंसी के हालात के अंदर एम्बुलेंस और अपनी गाड़ियां इस्तेमाल की जा सकती हैं. नई दिल्ली एरिया से जुड़ी सभी मार्केट खुली रहेंगी. हालांकि मॉल और सिनेमा घर बंद रहेंगे.घर से निकलने के लिए कोई पाबंदी नहीं रहेगी. ट्रेन, फ्लाइट्स और डीटीसी की सभी बसें अपने तय समय के हिसाब से चलती रहेगी.  ज़रूरी सेवाओं से जुड़े ट्रक और ट्रांसपोर्टेशन जारी रहेगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.