Hindi English
Login

बीजेपी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत, PM नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को कर रहे संबोधित

बीजेपी के 44वें स्थापन दिवस पर बीजेपी ने ट्वीट करके कहा, 'भाजपा मतलब- मिशन, भाजपा मतलब- समाज सेवा, भाजपा मतलब- समाज का सशक्तिकरण, भाजपा मतलब- नए भारत का निर्माण.'

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 06 April 2023

भारतीय जनता पार्टी का आज 44वां स्थापना दिवस है. 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था. बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी का ध्वजारोहण किया. भाजपा इस अवसर पर देशभर में आयोजन कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के संबोधन की 10 लाख जगहों स्क्रीनिंग होगी. पार्टी ने अपने सभी सांसदों को गुरुवार को संसद में रहने के लिए कहा है. 

भाजपा मतलब- नए भारत का निर्माण

बीजेपी के 44वें स्थापन दिवस पर बीजेपी ने ट्वीट करके कहा, 'भाजपा मतलब- मिशन, भाजपा मतलब- समाज सेवा, भाजपा मतलब- समाज का सशक्तिकरण, भाजपा मतलब- नए भारत का निर्माण.' देशभर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने प्रदेश कार्यालयों में ध्वजारोहण कर रहे हैं. 10 लाख 56 हजार बूथों पर बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण के साथ पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को किया नमन

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्थापना दिवस के मौके पार्टी कार्यकर्ताओं को नमन किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय जनता पार्टी के 44वें 'स्थापना दिवस' पर हार्दिक शुभकामनाएं. अपने त्याग, श्रम व निःस्वार्थ सेवा से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अंत्योदय व सेवा के संकल्प से श्रेष्ठ भारत निर्माण के लिए हम सभी समर्पित हैं.

राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'भाजपा के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं पार्टी के करोड़ों देव तुल्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिनके अथक परिश्रम से ही आज भाजपा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हो चुकी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारतवासियों के लिए वह राजनीतिक दल है जिसमें उन्हें अपना भविष्य दिखाई देता है.'

पीएम मोदी ने किया संबोधित 

भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं. उन्होंने कहा, जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे. 



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.