Hindi English
Login

त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लव देब के पैतृक घर पर हमला, उपद्रवियों ने मकान को लगाई आग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब बिप्लव देव के पैतृक घर को उपद्रवियों ने आग लगाई उस समय घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था. इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उपद्रवियों ने विप्लव देब के घर के साथ ही बाहर खड़े वाहनों को भी छती ग्रस्त कर दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 04 January 2023

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देब के पैतृक घर पर बड़ा हमला हुआ है. उपद्रवियों ने त्रिपुरा के उदयपुर के जामजूरी में स्थित उनके पुश्तैनी मकान में आग लगा दी और बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ की. घर को आग के हवाले करने से पहले उपद्रवियों ने पूरे मकान में तोड़ फोड़ की. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक उपद्रवी मौके से भाग चुके थे. सामने आए वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि घर पूरी तरह से आग के हवाले कर दिया गया. आग काफी भयंकर तरीके से लगाई गई. 

घटना के वक्त घर में कोई नहीं था

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब बिप्लव देव के पैतृक घर को उपद्रवियों ने आग लगाई उस समय घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था. इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उपद्रवियों ने विप्लव देब के घर के साथ ही बाहर खड़े वाहनों को भी छती ग्रस्त कर दिया. साथ ही बीजेपी  के झंडे को भी आग के हवाले कर दिया. बीजेपी के नेताओं ने दावा किया है कि हिंसा की इस घटना को CPIM के समर्थकों ने अंजाम दिया है. 

 4 जनवरी को बिप्लब देब के पिता की पुण्यतिथि है

बता दें कि 2018 में त्रिपुरा में जब बीजेपी की सरकार बनी तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. 14 मई 2022 को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह मानिक साहा को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया. 4 जनवरी को बिप्लब देब के पिता की पुण्यतिथि है. देव इस मौके पर हवन करने के लिए अपने पैतृक आवास जाते हैं .पुण्यतिथि के एक दिन पहले पूर्व सीएम के पैतृक आवास पर हमला की घटना को बड़ा माना जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.