Hindi English
Login

हरियाणा के निजी स्कूल बस में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित

हरियाणा के निजी स्कूल की बस में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग लगने कुछ ही देर में बस धूं-धूंकर जल गई. बस चालक की सुझबूझ के चलते बस में सवार सभी 15 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 02 September 2022

हरियाणा के चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा क्षेत्र में गांव टोडी के पास शुक्रवार सुबह यानी आज एक निजी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई. आग लगने के कुछ ही देर में बस धूं-धूंकर जल गई. बस चालक की सुझबूझ के चलते बस में सवार सभी 15 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. माना जा रहा है कि बस में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: एक बाइक पर सवार हुए 7 लोग, IAS अधिकारी ने ट्वीट किया वीडियो

15 बच्चों की बची जान

गौरतलब है कि गांव कान्हड़ा के श्रीराम पब्लिक स्कूल की एक बस जब सुबह बच्चों को लेने गांव पिचौपा की तरफ जा रही थी. तब स्कूल बस बाढड़ा -झोझू रोड पर गांव टोडी के समीप पहुंची तब अचानक बस से आग की लपटे और धुंआ निकलने लगा. बस चालक महीपाल ने बताया कि, ‘बस से अचानक धुंआ निकलता देख सबसे पहले मैनें बस में बैठे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और जब तक आग अपना विकराल रुप धारण करती, तब तक बस में बैठे 15 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था'. बस चालक के मुताबिक यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से हो सकती है. आग लगने की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं, बाढड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.