Story Content
कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसान आंदोलन 70 दिन से अधिक समय से चल रहा है। इस आंदोलन ने अब नया रूप ले लिया है। विदेशी हस्तियां इस मामले में अब अपनी दखल अंदाजी करती हुई दिखाई दे रही है। इस आंदोलन को लेकर स्वीडन की रहने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक सख्त एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बात को लेकर दिल्ली पुलिस कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है।
वहीं, ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट किया था और ये लिखा था कि हम भारत में किसानों के आंदोलन को लेकर एकजुट है। इतना ही नहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में एक डॉक्यूमेंट शेयर किया था, जिसमें बेहद ही हैरान कर देने वाली चीज निकलकर सामने आई। दरअसल उसमें भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कार्ययोजना को शेयर किया गया था और पांच चरणों में दबाव बनाने की बात कही गई थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
इन सबके बीच किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह से विदेशी हस्तियां दखल देती हुई नजर आ रीह है। उस पर विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार के दिन एक बयान तक जारी किया गया था। मंत्रालय की ओर से ये कहा गया कि ये देखकर काफी ज्यादा दुख हुआ है कि कुछ लोग और संगठन अपना एजेंडा थोपने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन किसी भी तरह का कमेंट करने से पहले फैक्ट्स और परिस्थितियों की जांच करना काफी ज्यादा जरूरी है। ऐसे में इस स्थिति में किसी भी हस्ती द्वारा सेलेब्रिटी का संवेदनशील ट्वीट करना या फिर हैशटैग चलाना कोई जिम्मेदाराना भरा कदम नहीं है।
इसके अलावा बाकी विदेशी हस्तियों के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि कोई भी प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता है। एक साथ मिलकर प्रगति की ओर चलेंगे। कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाइयों तक जाने से नहीं रोक सकता है। ये बात उन्होंने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट पर लिखी थी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.