कानपुर देहात में पुखरायां कस्बा पटेल चौक के पास ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली मोपेड पर सवार दो लोगों को कुचलते हुए ऑटो से टकरा गई. हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं छात्रा समेत चार लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान: इमरान खान की सरकार गिरी, कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री ?
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
आपको बता दें कि, घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां से उन्हे हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन बिलख पड़े. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मूसानगर क्षेत्र के सिहारी गांव निवासी रामबाबू यादव और विनोद कुमार द्विवेदी अष्टमी की पूजन सामग्री लेने के लिए एक ही मोपेड से पुखरायां गए थे.
यह भी पढ़ें:Horoscope: ये राशियां पाएंगी व्यापार में लाभ, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
विनोद कुमार द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया गया
जिला अस्पताल में विनोद कुमार द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी मिलने पर सीएचसी व जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. कस्बा चौकी इंचार्ज देव नरायण द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है. शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.