Story Content
उत्तर प्रदेश से इस वक्त की सबसे दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जहां बलिया के सिकंदरपुर में भीषण हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें:गर्मियों में मिलेगी राहत, जब आप घूमने जाएंगे ये 5 जगह
क्या था मामला
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बेल्थरा मार्ग स्थित नवरत्नपुर चट्टी के पास हादसा हो गया. हादसे में पूरा परिवार बर्बाद हो गया है. घर वालों का बुरा हाल है. क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के निवासी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पुत्र गंगा सागर राजभर अपने पांच वर्षीय पुत्र आलोक और भतीजे रोहित के साथ अपने बाइक से मटुरी गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे. जैसे ही वे नवरतनपुर चट्टी के समीप पहुंचे ही थे की बेल्थरारोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोटरसाइकिल के चीथड़े उड़ गए. टक्कर की आवाज सुन आसपास काम कर रहे लोगों घटनास्थल पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें:ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को पद्मश्री से नवाजा गया
परिजनों का बुरा हाल
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक में फंस कर मोटरसाइकिल करीब तीन सौ मीटर तक घसीटती रही. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव व पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में एंबुलेंस से सीएचसी सिकन्दरपुर ले आए. परिजन भी थाने पहुंच गए. दहाड़े मार कर रोते बिलखते परिजनों की दशा देख कर वहां मौजूद लोगों की आंख भी नम हो जा रही थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.