Story Content
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गुरुग्राम से सटे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार क्रूजर के टकरा जाने से हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें:- प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई अभिनेत्री की मौत
एसडीएम (बावल) संजीव कुमार ने मंगलवार को हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 2 महिलाओं और 3 पुरुषों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. सभी एक ही परिवार के हैं. वह अपने दादा की अस्थियां बहाकर हरिद्वार से जयपुर लौट रहा था. कार में करीब 17 लोग सवार थे.
ये भी पढ़ें:- MP: काले हिरण का शिकार करने के बाद पुलिसकर्मीयों को मौत के घाट उतारा
पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.