Story Content
एक केस बेहद ही शर्मनाक रायबरेली से जुड़ा सामने आया है। यहां पर 5वीं बेटी होने पर एक पिता ने ऐसी हरकत की जिसके बारे में जानने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। रायबरेली में एक पिता ने अपनी 5वीं बेटी पैदा होने पर पहले तो नवजात के मुंह पर थूक फिर उसकी थप्पड़ से पिटाई की। जब बच्ची रोने लगी तो उसी वक्त डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और बाकी लोग मरीज के कमरे में पहुंचे औऱ उन्होंने ये सारा मंजर वहां पर देखा। लोगों ने जब इस चीज का विरोध जताया तो उल्टा वो शख्स सभी से लड़ने लगा। जब डॉक्टर ने पुलिस को इस मामले में बुलाने की बात तो आरोपी पिता सभी को धमकी देते हुए भाग निकला। ये पूरा मामला लालगंज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का बताया जा रहा है।
दरअसल गंगापुरी बरस गांव के मधाव की पत्नी दूरपियां पेट से थी। दर्द होने पर मंगलवार की शाम को उसे लालगंज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में ले जाया गया। जहां पर उस महिला ने पांच बच्चे एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। बाद में मां और बच्ची को लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। जब पिता को अपनी 5वीं बेटी होने की जानकारी मिली तो उसने अपना असली रंग दिखाया औऱ अपना आपा खो बैठा और नवजात पर के मुंह पर थूक कर उसे थप्पड़ मारने लगा।
फटकारने पर भाग शख्स
इस पूरे मामले में प्रसूता ने बताया कि उसका पति 5वीं बेटी होने पर नाराज है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गौतम ने बताया कि आरोपी के इस अमानवीय कृत्य पर फटकारा गया। इस पर वह मारपीट पर उतारु हो गया। पुलिस को बुलाने की बात पर वह अस्पताल से फरार हो गया। वैसे हैरानी वाली बात है कि आज भी हम उस दौर में रह रहे हैं जहां पर बेटियां लोगों के लिए एक तरह का बोझा है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.