Hindi English
Login

Faridabad: 5 साल की बच्ची का रेप, 30 वर्षीय आरोपी हुआ गिरफ्तार

फरीदाबाद में एक शख्स को क्राइम ब्रांच और थाने ने अपने दोस्त की 5 साल की बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह शख्स लड़की को हिलाने के बहाने ले गया था

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 08 June 2021

फरीदाबाद में एक शख्स को क्राइम ब्रांच और थाने ने अपने दोस्त की 5 साल की बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह शख्स लड़की को हिलाने के बहाने ले गया था और कार में बैठकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कहा कि इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. 30 वर्षीय आरोपी का नाम कपिल है, जो फरीदाबाद की भीमसेन कॉलोनी का रहने वाला है.

ये भी पढ़े:'द लंचबॉक्स' की कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का निधन

{{img_contest_box_1}}

बच्चे को ले जाने के लिए लाइट न होने का बहाना बनाया

घटना बीती रात यानि 7 जून की है. आरोपी पीड़िता के पिता का दोस्त है और काफी समय से लड़की के घर आता-जाता था. रात करीब 11 बजे आरोपी जब लड़की के घर आया तो लड़की के पिता लाइट ठीक करने निकले थे. आरोपी ने लाइट न होने का बहाना बनाया और लड़की के घरवालों से कहा कि गर्मी हो रही है, वह लड़की को अपने साथ कार में ले आता है. लड़की के परिजन आरोपी की बात मान गए, उन्होंने लड़की को अपने साथ जाने दिया. आरोपी बच्ची को अपने साथ ले गया और कार में बैठकर वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़े:बड़े पैमाने पर इंटरनेट हुआ ठप, दुनिया भर की वेबसाइट गई डाउन

लड़की को घर पर छोड़कर भाग गया

रेप के बाद आरोपी ने लड़की को यह बात किसी को न बताने की धमकी दी. 2 घंटे बाद आरोपी बच्ची को उसके परिजनों के हवाले कर फरार हो गया. वापस आने पर लड़की ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद वल्लभगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

{{read_more}}

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.