Hindi English
Login

JCB का फटा पहिया, दो लोगों के उड़े चिथड़े, मौत का वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जेसीबी के पहिए में हवा भरते समय दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 05 May 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जेसीबी के पहिए में हवा भरते समय दो लोगों की मौत हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देखने के बाद सभी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. इस वीडियो में हवा भर रहे दो युवकों की जिंदा मौत को देखा जा सकता है.

दरअसल, रायपुर के सक्सेस फेज 2 में घनकुल स्टील में जेसीबी के पहिए में हवा भरते समय टायर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के नाम राजपाल सिंह और प्रांजन नामदेव हैं। दोनों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. दोनों मृतक मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले हैं. घटना सिलतारा चौकी इलाके की है.

वीडियो में एक शख्स टायर के ऊपर बैठकर हवा भर रहा है. एक अन्य व्यक्ति पास आता है और टायर को लोहे से मारकर हवा की जांच करता है और निकल जाता है. तीसरा उसे छूकर देखता है और इसी दौरान टायर फट जाता है. टायर के आसपास मौजूद दोनों लोग हवा में उछलते नजर आ रहे हैं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.