Hindi English
Login

मेरठ में हुई मुठभेड़, पुलिस ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया

गैंगस्टरों और माफियाओं के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ से है जहां पुलिस मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 04 May 2023

गैंगस्टरों और माफियाओं के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ से है जहां पुलिस मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस का एनकाउंटर

गैंगस्टर अनिल की यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस का एनकाउंटर हो गया था. जानकारी के मुताबिक अनिल दुजाना सुंदर भाटी गैंग का दुश्मन था. अनिल दुजाना ने एक बार गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से हमला किया था.

हथियार भी बरामद

अनिल दुजाना को भी करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. एनकाउंटर के वक्त अनिल दुजाना स्कॉर्पियो गाड़ी में थे. पुलिस ने उसके पास से कार में रखे हथियार भी बरामद किए हैं. इस मामले में और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Dreaded gangster Anil Dujana killed in encounter encounter with STF in  Meerut - खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, मेरठ में एसटीएफ के  साथ मुठभेड़

कौन था अनिल दुजाना

गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना के खिलाफ 60 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि दुजाना के खिलाफ पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.