केंद्रीय चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दो राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को होगा. वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम विधानसभा के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
नए मतदाता, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांग जनों को भागीदारी महत्वपूर्ण है. कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें. आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्र भूतल पर बनाए जाएंगे. सभी लोगों को उनके घरों से दो किलोमीटर के दायरे में मतदान केंद्र उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.