Story Content
अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही हुई है. यहां भूकंप से अब तक 1000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, 21 जून की देर रात आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई. भूकंप का सबसे ज्यादा असर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हुआ.
भूकंप में सैकड़ों घर तबाह हो गए
अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं. कई शहरों के कई इलाके पूरी तरह तबाह हो गए हैं. अफगानिस्तान की बख्तर न्यूज एजेंसी के निदेशक अब्दुल वाहिद रयान के मुताबिक, पक्तिका के बरमाला, जिरुक, नाका और गया में भूकंप से भारी तबाही हुई है. उनके मुताबिक अगर जल्द ही जरूरी मदद नहीं दी गई तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अब्दुल के मुताबिक पक्तिका में करीब 90 घर जम गए हैं. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जिन्हें जल्द से जल्द मदद की जरूरत है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.