Hindi English
Login

पूछताछ में आरोपीयों ने किया बड़ा खुलासा, आफताब पर हमले का कल सुबह ही बन गया था प्लान

आफताब की वैन पर हमले करने वाले आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हमले के दौरान हिंदू सेना के कार्यकर्ता दस मिनट के लिए आफताब को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 29 November 2022

श्रद्धा वॉलकर की हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला का आज पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. इससे पहले भी उसके टेस्ट का तीन सेशन पूरे किए  जा चुके हैं. बीते दिन  सोमवार को आफताब को ले जा रही वैन पर हमले के बाद आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आफताब की वैन पर हमले करने वाले आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हमले के दौरान हिंदू सेना के कार्यकर्ता दस मिनट के लिए आफताब को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि आफताब ने उनकी बहन श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, अब वह उसके 70 टुकड़े कर देंगे.


हमले का सोमवार की सुबह ही बन गया था प्लान 

डीसीपी रोहिणी कोर्ट का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में कहा कि आफताब की जेल वैन पर हमले करने का प्लान कल सुबह  ही बना लिया था. आरोपियों का दावा है कि उन्हें TV से पता चला कि आफताब को जेल वैन से लाया गया है. इसके बाद ही उन्होंने हमला करने का मन बनाया. शाम को आरोपी अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर एफएसएल के नजदीक आकर खड़े हो गए. जैसे ही जेल वैन बाहर निकली, आरोपियों ने कार जेल वैन के आगे-आगे चलानी शुरू कर दी. कुछ दूरी पर पहुंचते ही आरोपियों ने कार को अचानक से रोका और फिर आरोपियों ने जेल वैन पर हमला कर दिया. 

वैन में कड़ी होती है सुरक्षा

बता दें कि आरेपियों को या कैदियों को ले जाने वाली पुलिस वैन में तीन स्तर की सुरक्षा होती है. वैन के पीछे की ओर एक मुख्य दरवाजा होता है. उसके बाद दो केबिन में पुलिस कर्मी होते हैं और तीसरे में आरोपित को रखा जाता है. आरोपितों ने जैसे ही दरवाजा खोला, हथियारों से लैस पुलिस कर्मियों को देखकर वह पीछे हट गए.

5 दिसंबर को हो सकता है नार्कोटेस्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आफताब का 5 दिसंबर को हो सकता है. पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. दूसरी तरफ बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के डायरेक्टर नवनीत गोयल का कहना है कि उन्हें अभी तक FSL से नार्को टेस्ट के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है. अगले सोमवार तक अगर FSL से आवेदन आता है तो आफताब का टेस्ट किया जाएगा.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.