Hindi English
Login

स्कूल में दूध पीने से 16 बच्चियों की तबीयत खराब होने से मचा हडकंप, इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेठ राधा किशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूध पीने से 16 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई है. दूध पीने के बाद बच्चियों ने घबराहट, सिरदर्द और उल्टी होने की शिकायत की, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 02 December 2022

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत टाउन के सेठ राधा किशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूध पीने से 16 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई है. दूध पीने के बाद बच्चियों ने घबराहट, सिरदर्द और उल्टी होने की शिकायत की, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में बच्चियों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. इस घटना की सूचना जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को मिलते ही हडकंप मच गया.  

जिला प्रशासन पहुंचा अस्पताल 

हनुमानगढ़ जिले में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ इसी स्कूल से जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने किया था. योजना के शुभारंभ के बाद आज पहली बार में ही बच्चियों की दूध पीते ही तबीयत खराब हो गई. घटना की सूचना शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को मिलते ही अधिकारी भी आनन- फानन में अस्पताल पहुंचे और बच्चियों से मुलाकात की और हाल जानी, वहीं जिला चिकित्सालय से नर्सिंग स्टाफ ने भी स्कूल जाकर अन्य बच्चियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली है.

सीएम गहलोत ने की थी योजना की शुरुआत 

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सीएमआर से मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना की वर्चुअल शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में मिड-डे-मील योजना के तहत सरकारी स्कूलों, मदरसों और विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को पाउडर से तैयार दूध उपलब्ध कराया जाएगा.

 कक्षा 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट को 150 मिलीलीटर और कक्षा 6 से 8वीं तक के स्टूडेंट को 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध कराया जाएगा. जिले में 1.31 लाख स्टूडेंट को दूध दिया जाएगा. यह कार्यक्रम जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालय और स्कूल स्तर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से वीसी के जरिए प्रसारित किया गया था.









Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.