Story Content
जम्मू-कश्मीर में फिर दिखा ड्रोन, जासूसी की आशंका. पाकिस्तान हर बार की तरह इस बार भी भारत को परेशान करने में लगा हुआ है. जम्मू-कश्मीर को निशाना बनाने के लिए आतंकी हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, जम्मू में ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई है, जिससे सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया है. यह मामला 13-14 जुलाई का है. सुरक्षाकर्मियों को अरनिया सेक्टर में लाल रोशनी दिखाई दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरु कर दी.
इस पूरे मामले पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अरनिया सेक्टर में जवानों ने करीब 200 मीटर की ऊंचाई पर टिमटिमाती लाल बत्ती देखी. सतर्क जवानों ने उसकी ओर गोलियां चलाईं, जिससे वह लाल बत्ती वाली चीज वहां से चली गई. इलाके में तलाश अभियान जारी है.
दो जुलाई को पाकिस्तान के ‘क्वाडकॉप्टर’ ने अरनिया सेक्टर में प्रवेश करने की कोशिश की थी. इस दौरान बीएसएफ के जवानों द्वारा गोली चलाए जाने के बाद वह पीछे हट गया था. आतंकवादियों द्वारा भारत के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का पहला मामला 27 जून को सामने आया था. जिसमें जम्मू शहर के भारतीय वायुसेना अड्डे पर दो विस्फोटक गिराए गए थे.
ड्रोन से हमला करना आसान है. इससे आतंकियों को बल मिल रहा है. सीमावर्ती इलाकों पर इस तरह की घटनाएं अक्सर देखी जा रही हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.