Story Content
यूपी के हरदोई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी सर्विस वार्ड में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक दर्द से कराहते हुए डॉक्टर के सामने पहुंचा. युवक पूरी तरह दर्द से कराह रहा था, उसने बताया कि शौच करते समय उसके पेट में प्राइवेट पार्ट से सांप घुस गया था. फिर क्या था आनन-फानन में युवक का इलाज शुरू कर दिया गया है.
पेट में काला कीड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा गांव का 25 वर्षीय युवक सोमवार की देर शाम शौच के लिए गांव के किनारे गया था. युवक के भाई ने बताया कि जब उसका भाई शौच के लिए गया हुआ था. कुछ देर बाद वह रोता हुआ घर आया और बोला कि उसके पेट में काला कीड़ा घुस गया है. उसने सांप के घुसने की आशंका जताई, जिसके बाद घर वाले उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले आए.
डॉक्टरों के मुताबिक
वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक युवक नशे में था. एक डॉक्टर ने बताया कि वह झाड़ियों में शौच कर रहा था. कोई लकड़ी घुस गई थी, जिससे खून बहने लगा. वह नशे में था, इसलिए उसे भ्रम हुआ कि सांप ने उसे काट लिया है और उसके पेट में घुस गया है. हालांकि जांच में कुछ नहीं निकला.
Comments
Add a Comment:
No comments available.