Story Content
जिला एवं सत्र न्यायाधीश( District and sessions judge) उत्तम आनंद हर रोज की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये और वही सड़क पर गिर गए. यह सारा हादसा सीसीटीवी फुटेज(CCTV Footage) में सामने आया. साडी घटना सुबह 7 बजे के करीब हुई. कुछ देर बाद उन्हें एक दूसरे ऑटो चालक ने SNMMCH अस्पताल पहुंचाया, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार जज उत्तम आनंद चर्चित केस रंजय हत्याकांड पर सुनवाई कर रहे थे. उत्तम आनंद हर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे, वे रणधीर वर्मा चौक से गोल्फ ग्राउंड तक मॉर्निंग वॉक करते थे. बुधवार की सुबह भी वो वॉक के लिए निकले, लेकिन 7 बजे वापस नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने सदर थाना में इसकी सुचना दी.
सुचना मिलने का बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी.सदर थाना की पुलिस को SNMMCH में एक लावारिस शव पड़े होने की सुचना मिली, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. उत्तम आनंद के बॉडीगार्ड ने शव की पहचान की. उनके सिर पर काफी गहरे जख्म थे और कान से खून बह रहा था जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
2017 में हुए चर्चित हत्यकांड की सुनवाई कर रहे थे उत्तम आनंद
न्यायाधीश उत्तम आनंद ने अभी छह महीने पहले ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम के पद पर ज्वाइन किया था. जिसके बाद से वे रंजन हत्यकांड की सुनवाई कर रहे थे. रंजय सिंह धनबाद के काफी लोकप्रिय नेता थे, और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के काफी करीबी भी माने जाने थे. कुछ दिन पहले जज ने शूटर अभिनव सिंह और अमन का गुर्गा रवि ठाकुर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.
रंजय सिंह की हत्या 29 जनवरी 2017 में धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर चाणक्य नगर के मुख्य दरवाजे पर लगभग शाम 5 :30 बजे हुई थी. सूत्रों का यह भी मानना है की इसी के प्रतिशोध में 21 मार्च 2017 को डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या की गयी थी. इन्हीं सब कारणों की वजहसे उत्तम आनंद की हत्या भी एक साजिश नज़र आ रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.