Hindi English
Login

धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है. थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महाराज जी से मिलना चाहता है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 24 January 2023

पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्हें किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है एक फोन पर कॉल पर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान  लेते  हुए पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है, औऱ जांच शुरु कर दी है. जान से मारने की धमकी के मामले में छतरपुर के बमीठा थाने में कथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

आरोपी के खिलाफ धारा 506,507 के तहत मामला दर्ज 

छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है. थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महाराज जी से मिलना चाहता है. इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है इस कारण इसने ऐसा काम किया है.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

वहीं, इस मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साइबर सेल को भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथा वाचन कर रहे  हैं.

श्याम मानव को मिली थी धमकी

इससे पहले, धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.