Story Content
झारखंड के धनबाद में कोयला खनन के दौरान हुआ बड़ा हादसा. मंगलवार को निरसा प्रखंड के ईसीएल मुगमा इलाके में एक चालक के 20 फीट की ऊंचाई से गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़े-Budget 2022: आम आदमी को मिली राहत, सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
कुछ लोगों को बाहर निकाला गया, जबकि कुछ घायलों का इलाज वहां के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह अवैध खनन करने के लिए बच्चों समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे आउटसोर्सिंग पर आए थे. वहां ईसीएल प्रबंधन द्वारा खाई की कटाई की गई.
ये भी पढ़े-Budget 2022: आम आदमी को लगेगा बड़ा झटका! महंगे हो सकते हैं ये सामान
तभी अचानक चालक 20 फीट ऊपर से नीचे गिर गया, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग दब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद की निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. उसके बाद कोयले में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की खुदाई की गई. इधर, स्थानीय लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई, लोग बड़ी संख्या में आउटसोर्सिंग के लिए जमा हो गए. इस संबंध में पुलिस और ईसीएल प्रबंधन का कहना है कि इस हादसे की जांच की जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.