मणिपुर की राजधानी इंफाल में फिर से हिंसा भड़कने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक इंफाल में कई जगहों पर आगजनी की खबरों के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को भी बुला लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इस ताजा हिंसा के सिलसिले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. शहर में अब स्थिति शांतिपूर्ण है.
#WATCH | Abandoned houses set ablaze by miscreants in New Lambulane area in Imphal in Manipur. Security personnel on the spot. pic.twitter.com/zENI5nuMyM
— ANI (@ANI) May 22, 2023
समुदायों के बीच संघर्ष
मिली जानकारी के अनुसार इंफाल के न्यू चाकोन इलाके में स्थित एक स्थानीय बाजार में एक जगह को लेकर मेइती और कुकी समुदायों के बीच मारपीट हो गई, जो जल्द ही दोनों समुदायों के बीच संघर्ष में बदल गई. इसके बाद कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हालांकि इस हिंसा में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
हिंसा भड़क उठी
मणिपुर में करीब तीन हफ्ते पहले मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को तब निलंबित कर दिया गया था. हालांकि इससे प्रदेश की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वे न तो 'ऑनलाइन' के जरिए पैसे भेज पा रहे हैं और न ही दूसरे जरूरी डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.