Hindi English
Login

Social media: फूड डिलीवरी ब्वॉय की सुनी कलाई पर बांधी एक महिला ने राखी

एक भाई ने अपनी बहन के लिए जोमैटो से फूड मंगवाया था. जब डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर पहुंचा तब उस लड़की ने डिलीवरी बॉय की सोनी कलाई देखी और फिर उस लड़की ने घर से एक राखी ली और उस डिलीवरी ब्वॉय की कलाई पर राखी बांधी.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 24 August 2021

रक्षाबंधन बीत चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी खूबसूरती अभी भी कम नहीं हुई है दरअसल रक्षाबंधन के मौके पर कई लोग अपने घर नहीं जा पाते हैं ऐसे में उनके दिलों में रहता है कि इस त्यौहार को मनाए, पर किसी मजबूरी जैसे जॉब या फिर कहीं दूर रहने के कारण वह इस त्यौहार को नहीं मना पाते हैं. पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है दरअसल एक भाई ने अपनी बहन के लिए जोमैटो से फूड मंगवाया था. जब डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर पहुंचा तब उस लड़की ने डिलीवरी बॉय की सोनी कलाई देखी और फिर उस लड़की ने घर से एक राखी ली और उस डिलीवरी ब्वॉय की कलाई पर राखी बांधी. इन तस्वीरों ने सभी का दिल जीत लिया.

यह तस्वीरें शेयर करते हुए टि्वटर यूजर ने @NiharikaDash14 ओड़िया भाषा में लिखा, मेरे भाई ने जोमैटो से आज मेरे लिए खाना मंगवाया था. जब ये भाई खाना लेकर पहुंचे तब उनकी कलाई पर एक भी राखी नहीं थी. तब मैंने उनसे बिना कुछ पूछे एक राखी घर से लेकर आई और उसकी कलाई में बांध दी. हम दोनों भावुक हो गए! सही में, एक भाई ने मेरे लिए खाना ऑर्डर किया, और बदले में मुझे दूसरा भाई मिल गया.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.