Story Content
उत्तर भारत में अब धीरे-धीरे करके मौसम करवट लेता हुआ दिखाई दे सकता है. फिलहाल दिल्ली में मानसून ने किसी भी तरह की दस्तक नहीं दी है, लेकिन ऐसी संभावना है कि हल्की बारिश हो सकती है. इन सबके बीच हालांकि दिन में उमस भरी जबरदस्त गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा. शाम को कुछ राहत मिलने के असर बने हुए हैं. साथ ही पंजाब के लोगों को भी कुछ राहत वीरवार को मिलने के असर हैं. इस मामले में मौसम विभाग की माने तो राज्य के कई जिलों में आज मानूसन बरस सकता है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
पिछले काफी वक्त से दिल्ली के लोग धूप और उमस से काफी परेशान है, लेकिन राहत उन्हें वीरवार के दिन मिल सकती है. बुधवार के दिन देखा जाए तो शाम से ही मौसम ने थोड़ी करवट लेना शुरू कर दी थी. तेज हवा से लोगों को राहत मिलने लगी थी. आज दिल्ली में भले ही धूप तेज है लेकिन तेज हवा भी साथ-साथ चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बारिश होने के आसार पूरे बने हुए हैं. इसी बीच ऐसा कहा जा रहा है कि 10 जुलाई को मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.