Delhi Crime News: दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में 18 जून को यानी की रविवार को एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक छात्र का नाम निखिल चौहान बताया जा रहा है. वह स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL)से ग्रेजुएशन कर रहा था. आरोपियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब निखिल क्लास करने के लिए आर्यभट्ट् कॉलेज गया हुआ था.
गर्लफेंड को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच गर्लफ्रेंड के चक्कर में विवाद हुआ था. दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की बात कही थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है. आगे की जांच चल रही है.
कॉलेज के गेट पर मारा चाकू
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी अपने 3 साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला. इसी दौरान उसने निखिल के सीने पर चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद निखिल बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे चरक पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. निखिल की मौत के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के PRO का बयान
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के PRO अनूप सिंह ने कहा, एक स्टूडेंट की चाकू मार कर हत्या कर दी गई काफी दुख की बात है. वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर निशाना है. भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा, LG साहब, आप क्या कर रहे हैं? मेरी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। महोदय, आपने हमारी दिल्ली के साथ क्या किया है?
Comments
Add a Comment:
No comments available.