Hindi English
Login

16 जनवरी से होगी दिल्ली विधासभा सत्र की शुरुआत, सदन में देखने को मिलेगा हंगामा

दिल्ली विधानसभा का 3 दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। वैसे तो ये सत्र 18 जनवरी तक चलेगा लेकिन जरूरत पड़ने पर इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 15 January 2023

दिल्ली की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वकत सामने आ रही है। दिल्ली विधानसभा का 3 दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। वैसे तो ये सत्र 18 जनवरी तक चलेगा लेकिन जरूरत पड़ने पर इसकी अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। 11 बजे से इसकी शुरुआत होगी। दिल्ली विधानसभा में काफी सारे हंगामे होने के चांस बने हुए हैं। ये हंगामे मेयर चुनाव और सर्विसेज को लेकर चल रही LG विनय कुमार सक्सेना और केजरीवाल सरकार की लड़ाई को लेकर होने वाले हैं।

बीजेपी की तरफ से इस सत्र को 10 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा था कि सत्र में प्रश्नकाल को भी शामिल किया जाए। बीजेपी की तरफ से ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष को बोलने का ना तो पूरा वक्त दिया जाएगा और ना ही प्रश्नकाल रखने का मौका मिलेगा। साथ ही बीजेपी विधायकों की तरफ एक बार फिर इस मुद्दे को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के सामने उठाने की बात कही है।

दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तकरार


इन सबसे पहले आज के दिन दिल्ली सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना के बीच तीखी तकरार देखने को मिली। दोनों के बीच विवाद मोहल्ला क्लीनिक को लेकर हुआ। दरअसल मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी रोकने के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी है। मनीष सिसोदिया की तरफ से ये मांग रखी गई है कि दोषी अधिकारियों का पता लगाया जाए और उन्हें सस्पेंड किया जाए और साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाए। इस पूरे मामले को लेकर मनीष सिसोदिया का ये कहना है कि यदि उपराज्यपाल ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ कदम नहीं उठाते हैं तो इससे एक चीज साबित हो जाएगी कि सर्विसेज की पावर का गलत इस्तेमाल करके उन्हें चुनावी फायदे हासिल होंगे।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.