Story Content
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में युवती को कई किलोमीटर तक कार से घसीट कर मार देने के मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल विनय सेक्सेना को पद से इस्तीफा देने की मांग की है.
आप कार्यकर्ताओं ने किया LG कार्यालय का घेराव
कंझावला मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय का घेराव किया है. इस दौरान कार्यकता एलजी वीके सक्सेना को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए एलजी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
घटना से आक्रोशित जनता ने थाने का किया घेराव
कंझावला इलाके में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. सोमवार को आक्रोशित लोगों की भीड़ ने स्थानीय थाने का घेराव किया है. घटना से नाराज लोग आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने सुल्तानपुरी थाने में पहुंचीं और दिल्ली की विधानसभा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक राखी बिड़लान की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया.
AAP का आरोप - पांचवां आरोपित है भाजपा नेता
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि इस मामले में जो पांचवां आरोपित मनोज मित्तल है वह भाजपा का नेता है. सुल्तानपुरी थाने के पास ही उसका होर्डिंग लगा हुआ है. जिस थाने में उसे रखा गया है. आप ने आरोप लगाया है कि इसलिए इस मामले में लीपापोती की जा रही है.
सभी आरोपितों को फांसी हो- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुल्तानपुरी में युवती को कई किलोमीटर तक कार से घसीटकर मार देने के मामले में सभी आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से बहुत दुखी हूं, हम सब को यही प्रयास करना है कि इसमें शामिल अपराधियों को फांसी की सजा हो.
कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन
सीएम केजरी ने कहा कि, "कंझावला कांड पर एलजी से बात की है। उनसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया, उनके खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए. उनके उच्च राजनीतिक संबंध होने पर भी कोई नरमी नहीं दिखाई जानी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे"
पांचों आरोपियों के बारे में सामने आई जानकारी
जानकारी के मुताबिक, हादसे से पहले आरोपी सुल्तानपुरी की सड़कों पर गाड़ी को घुमाते रहे और शराब पीते रहे. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आउटर दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हादसे में शामिल कार को इसके मालिक ने ड्राइवर दीपक खन्ना को भाड़े पर दिया था. पुलिस की पूछताछ में दीपक खन्ना से अन्य आरोपियो के बारे में जानकारी मिली.
सभी आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, पांचों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. दीपक खन्ना (26) ग्रामीण सेवा का ड्राइवर है. अमित खन्ना (25) उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड में काम करता है. कृष्णन (27) दिल्ली के कनॉट प्लेस में नौकरी करता है. मिथुन (26) नारायणा में हेयरड्रेसर का काम करता है. आखिरी आरोपी मनोज मित्तल सुल्तानपुरी में फूड डीलर का काम करता है. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय आरोपी दीपक खन्ना के नशे में होने की जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.