Story Content
Delhi Fire News: दिल्ली के गांधी नगर में एक प्लाइबोर्ड की दुकान में आग लगने से हडकंप मच गया. आग की सूचना जानकारी मिलने के तत्काल बाद दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी से हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. इसकी जानकारी फायर विभाग के अधिकारियों ने दी है.
4 बजे सुबह लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एक प्लाईबोर्ड की दुकान में आग लगी है. यह आग बुधवार तड़के 4 बजकर 7 मिनट पर लगी. फायर विभाग की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी है. मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां मौजूद हैं.
मायापूरी में भी आग लगने से मचा हडकंप
वहीं पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में आज सुबह एक कारखाने में आग लगने दो पुलिस कर्मी और सात नागरिक घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक कबाड़ के कारोबार के लिए मशहूर मार्केट में दो मंजिला सोफा कारखाने में रात दो बजे के करीब आग लगी थी. अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.