Story Content
Arvind Kejriwal Meets Hemant Soren: दिल्ली के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ लगातार विपक्षी दलों से मुलाकात कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. रांची में मुलाकात के दौरान सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे. सोरेन से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता का केंद्र सरकार ने बहुत अपमान किया है. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी नहीं मान रही है.
मुलाकात के बाद दिल्ली सीएम का बयान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा, आज हेमंत सोरेन से लंबी चर्चा हुई. उन्होंने हमें संसद के अंदर और संसद के बाहर पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है. मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि जब संसद में ये अध्यादेश आए तब इसका विरोध करें.
देश की ताकत पर ये बड़ा प्रहार: सीएम सोरेन
वहीं, सीएम केजरीवाल के मुलाकात के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की ताकत पर ये बड़ा प्रहार है. संघीय ढ़ाचे की बात केंद्र सरकार करती है परन्तु कार्य बिल्कुल उसके विपरीत होता है. आज स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा कि जो केंद्र सरकार की सहयोगी सरकारें(राज्य सरकार) नहीं हैं उन सभी सरकारों की एक समान स्थिति है जो चिंता का विषय है.
सीएम केजरीवाल लगातार विपक्षी दलों से कर रहे मुलाकात
गौरतलब है कि दिल्ली की सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेने से मुलाकात की है. सीएम केजरीवाल लगातार विपक्षी दलों से मुलाकात कर उनसे मदद मांग रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.